Jamshedpur (Nagendra) बुजुर्गो की कल्याणकारी संस्था जीवन ज्योति के बैनर तले मानगो डिमना रोड शंकोसाईं 5 नंबर मे बुजुर्गो के लिए खेल क्यों नहीं कार्यक्रम का ट्रायल शो आयोजित हुआ , जिसमे मानगो, आदित्यपुर के अलावा जमशेदपुर के अलग अलग क्षेत्रों से 50 से अधिक बुजुर्गो ने भाग लिया। बुजुर्गो के लिए फन्नी गेम के ट्रायल कार्यक्रम मे तीन गेम रखें गए थे ,जिनमे म्यूजिकल चेयर रेस, इन आउट गेम एवं कलर पहचानो रखा गया था। सभी बुजुर्गो ने बहुत ही उत्साह के साथ गेम मे भाग लिया। अलग अलग गेम मे भाग लेकर बुजुर्ग बेहद खुश हुए। म्यूजिकल चेयर रेस गेम मे मुनसिटी के सुनील प्रसाद श्रीवास्तव प्रथम, विश्वनाथ प्रसाद सिंह दूसरे एवं वीआईपी अपार्टमेंट के आर बी सहाय तीसरे स्थान मे रहे।
वहीं इन आउट गेम मे एन के मण्डल को प्रथम, आर बी सहाय को दूसरा एवं जीतेन्द्र राय तीसरे स्थान को प्राप्त किये। कलर पहचानो गेम मे बी के दास, एल बी प्रसाद एवं जीतेन्द्र राय विजीयी रहे | कार्यक्रम मे विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डाक्टर शादाब हसन एवं वरीय पत्रकार गुलाब सिंह के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन जीवन ज्योति के महासचिव मनोज मिश्रा एवं अध्यक्षता रवि शंकर कर रहे थे। कार्यक्रम मे आदित्यपुर से आये 74 वर्षीय अशोक जैन ने शेरो शायरी से बुजुर्गो का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मे जिष्णु महतो, एस दास गुप्ता, विरेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, आर एस मिश्रा, शुभश्री दत्ता सहित काफ़ी संख्या मे बुजुर्ग मौजूद थे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment