Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur राम लीला मैदान में राम-रावण युद्ध का रंगमंचीय मंचन और रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन Stage performance of Ram-Ravan battle and grand Ravana Dahan programme organised at Ram Leela Maidan

 


Jamshedpur (Nagendra) साकची के रामलीला मैदान में दशहरा पर्व का भव्य आयोजन किया गया , जिसमें श्री श्री रामलीला उत्सव समिति ने राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन प्रस्तुत किया और 16 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत काशीडीह से हुई, जहाँ रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकियों के साथ रावण पुतले को विभिन्न मार्गों से घुमाते हुए साकची स्थित रामलीला मैदान तक पहुँचाया गया. रास्ते में निकलते समय भीड़ ने उत्सव का आनंद लिया और भक्ति भाव में झूम उठी. 


रामलीला मंचन में रावण और राम के संवाद दर्शकों के बीच रोमांच का संचार कर रहे थे. मंच पर रावण गर्जते हुए बोला, “तुम्हारे प्रयास व्यर्थ हैं, हे राम, मेरा साम्राज्य नष्ट नहीं होगा. राम ने धीरज और साहस के साथ उत्तर दिया, “असत्य और पाप की शक्ति चाहे कितनी भी बड़ी हो, अंततः सत्य और धर्म की ही विजय होती है रावण. वहीं मंच पर हनुमान ने रावण को चुनौती दी और भगवान राम ने अपने तेजस्वी तीरों से रावण के पुतले पर निशाना साधा. इसके बाद पूरे मैदान में आतिशबाजी और पटाखों के बीच रावण का दहन किया गया . दहन के समय आसमान रोशनी से जगमगा गया और भीड़ ने जयश्री राम के जय-जयकार कर बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया. 


वहीं मौके पर उपस्थित श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के संरक्षक एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवी विकास सिंह ने अपने संबोधन में इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमें अपने भीतर छिपे रावण को खत्म करना होगा और समाज में अहंकार मिटाकर सकारात्मक दिशा में बढ़ने पर उन्होंने बल दिया। वहीं रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष  मनोज मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि समाज में सत्य, धर्म और अच्छाई की शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे परिवार सहित इस पावन अवसर में शामिल होकर बुराई पर अच्छाई की विजय का साक्षी बने. इस आयोजन ने न केवल दशहरा पर्व की धार्मिक गरिमा को बढ़ाया, बल्कि जमशेदपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपरा को भी गौरव प्रदान किया.


पूरे कार्यक्रम में भक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आतिशबाजियों ने वातावरण को भक्तिमय और रोमांचक बना दिया. रावण दहन कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात भगवान श्री राम का धूमधाम से राज्यभिषेक किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 


इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया . इस मौके पर रामलीला उत्सव समिति के पवन अग्रहरि समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे . रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा था।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.