Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए चेयरमैन बने तापस साहू Tapas Sahu appointed as the new Chairman of Indo-American Chamber of Commerce

 


Jamshedpur (Nagendra) इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) के जमशेदपुर डेस्क की वार्षिक परिवर्तन एवं स्थापना समारोह का आयोजन बिस्टुपुर स्थित द बुलवर्ड होटल में किया गया। इस अवसर पर हाईको इंजीनियर्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक तापस साहू को वर्ष 2025-26 के लिए औपचारिक रूप से चेयरमैन के रूप में पदस्थापित किया गया। नवगठित बोर्ड में डेवांग गांधी, निदेशक, एम्पायर ऑटो प्रा. लि., को वाइस चेयरमैन तथा कृष्ण खारिया, निदेशक, मल्टीटेक कॉम्पोनेन्ट्स प्रा. लि. को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की गई कि वरिष्ठ सदस्य रॉनल्ड डी’कोस्टा को पूर्वी क्षेत्र की क्षेत्रीय समिति में नामित किया गया है।


इस अवसर पर IACC जमशेदपुर डेस्क के प्रमुख सदस्य—नकुल कमानी, संजीव रमन, रॉनल्ड डी’कोस्टा, डेवांग गांधी, कृष्ण खारिया, उत्तम अग्रवाल, शरद चंद्रन नायर, प्रतीक धाबू और ए.के. श्रीवास्तव उपस्थित थे। इसके अलावा संभावित सदस्य ऋषभ अग्रवाल और उदय धीर ने भी बैठक में भाग लिया। नव नियुक्त चेयरमैन तपस साहू ने अपने संबोधन में कहा कि वे IACC के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार एवं सहयोग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पूर्ववर्तियों द्वारा शुरू की गई गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।



बैठक में यह भी बताया गया कि IACC के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप आचार्य 28 फरवरी 2026 को जमशेदपुर का दौरा करेंगे और यहां आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेंगे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और आशा के वातावरण में हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक साझेदारी को प्रोत्साहन देने और औद्योगिक विकास को गति देने के संकल्प को दोहराया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.