Jamshedpur (Nagendra) मानगो मुंशी मोहल्ला के एक नाश्ता एवं मिटाई के होटल में तीन गैस सिलेंडर के फटने के बाद आग लग गयी. इस घटना में दो कारीगर भी घायल हो गए और फ्लैट और रोड में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई , जिनको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. घायल व्यक्ति का नाम सोनिया बिसोय बताया गया है. यह घटना मानगो मुंशी मोहल्ला पोस्ट ऑफिस रोड हीरा होटल के पीछे के आवास प्लाजा में घटी है. इस आवास प्लाजा में नीचे में होटल सहित दर्जनों दुकानें हैं और ऊपर में आवासीय फ्लैट है। घटना घटने के बाद सभी फ्लैट वासी सदमे में आ गए। किसी तरह धीरे धीरे रेस्क्यू के सहारे बाहर निकले।
घटना की सूचना मिलने का बाद फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग काफी विकराल रुप ले चुका था. बताया जाता है कि सारे कर्मचारी दुकान में आराम कर रहे थे. इसी बीच अचानक से खाना बनाने वाला दो से तीन रसोई गैस फट गया , जिसके तेज आवाज से आवास प्लाजा के पीछे वाला दीवार गिर गयी और मकान में आग लग गयी. प्रशासन के लोग एवं सभी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बचाव अभियान में लगे रहे।
इस दौरान मानगो थाना एवं ओलिडीह थाना के पुलिसकर्मी सहित भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह , झामुमो नेता उज्ज्वल दास , जदयू नेता लालू गौड़ , योगेन्द्र धीवर, बी एन दास,डब्बू खान, जगदीश पोद्दार, उमेश महतो सहित अन्य बचाव अभियान में शामिल थे।



No comments:
Post a Comment