Jamshedpur (Nagendra) बिस्टुपूर स्थित केशव जी बिल्डिंग के छत पर सो रहे दो व्यक्तियों की मोबाइल चोरी हो गई थी । इस संबंध मे भीम बहादुर द्वारा बिस्टुपुर थाने मे शिकायत के बाद पुलीस द्वारा दो नाबालिक किशोरो को हिरासत में लिया गया था , जिसे बाद मे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा दानों को बेल पे छोड़ दिया गया था।
दोनों किशोरों में एक किशोर को 13 जून 2025 को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट मिस दिव्या अश्वनी द्वारा बरी कर दिया गया था । वहीं दुसरे नाबालिक किशोर को भी आज 7 अक्टूबर 2025 को बरी कर दिया गया। इस संबध मे दोनों किशोरों के तरफ से अधिवक्ता सुमीत भदानी ने पैरवी की।

No comments:
Post a Comment