Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai देवाशीष सरगम-सुहर्ष ने भरी इंडी म्यूज़िक की नई उड़ान Devashish Sargam-Suharsh take indie music to new heights

 


Mumbai (Anil Bedag) ‘काफ़िर दीवाना’ का प्रोमो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। रिलीज़ के महज़ 24 घंटे के भीतर इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ दर्ज कर चुका है। शानदार सिनेमाई अपील, सुरीली धुन और सुहर्ष राज की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस गीत के साथ सुहर्ष राज बतौर गायक और अभिनेता अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को आकार दिया है देवाशीष सरगम (राज) ने जो इसके लेखक, निर्देशक और संगीतकार भी हैं। समीक्षकों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारतीय इंडी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। गीतकार कुमार के भावनात्मक बोलों ने इसमें और गहराई भर दी है।

संगीतमय पृष्ठभूमि से आने वाले सुहर्ष बचपन से ही संगीत सीखते रहे हैं और कई इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुके हैं। ‘काफ़िर दीवाना’ में उनकी दमदार आवाज़ और नैचुरल एक्टिंग दर्शकों को गहराई से प्रभावित कर रही है।गायन और अभिनय के अलावा, वे गिटार इंस्ट्रक्टर भी हैं और साथ ही क़ानून की पढ़ाई कर रहे हैं, जो उनके अनुशासन और बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करता है।इस गीत का निर्माण मूनव्हाइट फ़िल्म्स के बैनर तले शिप्रा राज और सुवाशित राज ने किया है। ‘काफ़िर दीवाना’ केवल एक म्यूज़िकल ट्रैक नहीं है—यह जुनून, शायरी और भावनाओं का अनूठा सिनेमाई संगम है। दमदार कहानी, शानदार म्यूज़िक और विश्वस्तरीय प्रोडक्शन इसे सिर्फ़ गाना नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव बना रहा है।

टीज़र की जबरदस्त सफलता ने सुहर्ष राज को भारत के सबसे चर्चित नए टैलेंट्स में शुमार कर दिया है। ‘काफ़िर दीवाना’ 4 अक्टूबर 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.