Upgrade Jharkhand News. नीमडीह प्रखंड के हेबेन पंचायत अंतर्गत मुरुगडीह ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अधिनियम मानसिक रूप से बीमार लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को झाड़ फूंक की बजाए डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। साथ ही पीएलवी ने नाशला द्वारा चलाई जा रही ‘मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएँ योजना, 2015’ के बारे में जानकारी दी। शिविर में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया । इस अवसर पर पीएलवी अम्बुज गोप , साधन महतो , समीर मूर्मू चाँद मनी कर्मकार , सुमित्रा मार्डी पूजा ,माझी मंगल चन्द मंडल उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment