Upgrade Jharkhand News. झारखंड की राजनीति में महिलाओं की भूमिका लगातार मज़बूत होती जा रही है. इसी क्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की केंद्रीय उपाध्यक्ष बेबी महतो ने अपने बेबाक तेवर और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. बेबी महतो को जनता अक्सर “झारखंड की शेरनी” कहकर संबोधित करती है. वे हमेशा आम लोगों की समस्याओं को सामने लाने और उनके समाधान की मांग करने में अग्रणी रही हैं. हाल ही में उन्होंने राज्य सरकार की शराब नीति पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि यह नीति समाज को खोखला कर रही है और गरीब परिवारों पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है.
आंदोलन और संघर्ष-बेबी महतो ने राजनीति में आने के बाद कई महत्वपूर्ण आंदोलनों में अपनी भागीदारी निभाई है.शराबबंदी आंदोलन – गांव-गांव जाकर उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर शराबबंदी की मांग उठाई और कई स्थानों पर धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया.महिला सुरक्षा और सम्मान – महिला उत्पीड़न के मामलों पर आवाज़ उठाते हुए उन्होंने प्रशासन को कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी.
गांव की मूलभूत सुविधाएँ – बिजली, सड़क और पानी की समस्याओं को लेकर उन्होंने ग्रामीण इलाकों में कई बार धरना और पैदल मार्च का आयोजन किया.
युवा रोजगार – बेरोजगारी की समस्या पर उन्होंने युवाओं को संगठित किया और सरकार से रोजगार सृजन की ठोस नीति बनाने की मांग की. इन संघर्षों में उनकी सक्रिय भूमिका के कारण JLKM कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है.
जनता से सीधा जुड़ाव -उनकी लोकप्रियता का कारण केवल उनके तेवर नहीं, बल्कि जनता के बीच उनकी सीधी भागीदारी भी है. वे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनती हैं और उन्हें प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करती हैं. विशेषकर युवाओं और महिलाओं में उनके नेतृत्व को लेकर विश्वास और उम्मीद बढ़ रही है.
भविष्य की राजनीति -राजनीति में महिलाओं की सक्रियता को लेकर बेबी महतो मानती हैं कि बदलाव की असली ताकत जनता के बीच से आती है. वे कहती हैं कि “सत्ता का मतलब सिर्फ कुर्सी पर बैठना नहीं है, बल्कि समाज के लिए लड़ना है.”बेबी महतो का राजनीतिक सफर भले अभी शुरुआती दौर में हो, लेकिन उनका संघर्षशील रवैया और स्पष्टवादी सोच उन्हें झारखंड की महिला राजनीति में अलग पहचान दिला रही है. JLKM के कार्यकर्ताओं का मानना है कि आने वाले समय में वे संगठन और राज्य दोनों स्तर पर मज़बूत नेतृत्व कर सकती हैं.

No comments:
Post a Comment