Guwa (Sandeep Gupta) झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन कार्यालय गुवा में केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे की अध्यक्षता में ठेका कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे। बैठक के दौरान श्री पांडे ने ठेका श्रमिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख मुद्दों में A-B रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की व्यवस्था, समान काम का समान वेतन, ठेका श्रमिकों के घरों में बिजली मीटर लगाने का विरोध, पेंशन योजना लागू करने, ठेका श्रमिकों के घरों का बढ़ा हुआ किराया घटाने, मेडिकल सुविधा प्रदान करने, तथा स्थायी व अस्थायी कर्मियों के आवास में सिविल कार्य से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही सेल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी। यदि प्रबंधन द्वारा इन मुद्दों पर जल्द विचार या सहमति नहीं बनती है, तो सभी ठेका मजदूरों के साथ फिर से बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों ठेका कर्मी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य ठेका श्रमिकों की मूलभूत मांगों को एकजुट होकर मजबूत आवाज देना था।


No comments:
Post a Comment