- WB 39C 1140 वाहन संदिग्ध हालात में मिला, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच
 - गोवंश तस्करी पर हिंदूवादी संगठनों ने जताई नाराज़गी
 
Upgrade Jharkhand News. चांडिल अनुमंडल में एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पाटा टोल प्लाज़ा के पास शनिवार रात लगभग 11.30 बजे WB 39C 1140 नंबर का एक वाहन संदिग्ध हालात में खड़ा पाया गया। बताया जा रहा है कि यह वाहन टोल प्लाज़ा पार करते समय अचानक बंद हो गया। इसके बाद चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों में शक पैदा हुआ। स्थानीय लोगों ने चांडिल पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर ले आई। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 10 से 12 गायें पाई गईं, जिनमें से तीन गायों की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि पशुओं को जिस तरह ठूंसा गया था, वह बेहद अमानवीय और दर्दनाक था।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएँ बढ़ रही हैं और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण तस्कर बेखौफ़ होकर काम कर रहे हैं। लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रह सके। इसी बीच जमशेदपुर के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षक दल की टीम बीती रात 11:30 बजे से सक्रिय हो गया और उन लोगों ने संदिग्ध वाहनों की निगरानी करते हुए गाय तस्करों को पुलिस के हवाले किया। विश्व हिंदू परिषद के कोल्हान प्रमंडल विभाग प्रमुख अरुण सिंह ने बताया कि उन्होंने चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बीरूआ से आग्रह किया कि गौ तस्करी के खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार आती है, तब-तब ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
वहीं, पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए वाहन की जांच के बाद हुमीद टीओपी एवं चांडिल के एक और स्थान में गाय एवं बैल को रखा गया। पुलिस द्वारा गौ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कौन-कौन से लोग शामिल हैं।
घटना के बाद मानवता शर्मसार हो गई है। स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताते हुए मांग की है कि इस तरह के कृत्य करने वालों को कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी नृशंस घटना को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके। इस अवसर पर विहिप कोल्हान प्रमंडल विभाग अरुण सिंह, विहिप का सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ. जे एन दास, बजरंग दल जिला संयोजक डॉ. अरुण गोराई, विहिप के गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई, बजरंग दल संयोजक गम्हरिया प्रखंड आकाश दास, बजरंग दल आदित्यपुर नगर संयोजक सानु सिंह, बजरंग दल जिला सह संयोजक बिट्टू सतपथी गौ रक्षा प्रमुख आदित्यपुर नगर राहुल राय, विहिप नगर मंत्री गौरव झा, धनंजय स्वर्णकार, नीतीश सिंह, ओंकार राज, उदय मंडल, निशांत सिंह आदि उपस्थित थे।



























No comments:
Post a Comment