Jamshedpur (Nagendra) विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आगामी बाल मेला 2025 (14–20 नवंबर) के सफल संचालन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित हुई। यह चौथा बाल मेला होगा। मेला संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि आयोजन स्थल बोधि मैदान, गरम नाला निर्धारित किया गया है। मेला संचालन के लिए मार्गदर्शक, स्वागत और संचालन समितियां गठित की जाएंगी। एनजीओ क्रीड़ा भारती आयोजन में सहयोग करेगा।
सभी स्कूलों से संपर्क कर विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मेला में वीर बालकों की प्रदर्शनी, बाल कल्याण विभाग की योजनाओं की झलक, दिव्यांग बच्चों के खेल-कूद और कला प्रदर्शन, जादू शो, हैंड शो, छऊ नृत्य तथा वस्त्र व भोजन स्टॉल लगाए जाएंगे। सुधीर सिंह ने बताया कि बच्चों के पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध रहेंगे। बैठक में अशोक गोयल, मंजू सिंह, राजीव कुमार, सुखदेव सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment