- जिला पुलिस प्रशासन सीजीपीसी से अंडरटेकिंग ले
Upgrade Jharkhand News. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने भगवान सिंह पर आरोप लगाया है कि उनमें धर्म के प्रति श्रद्धा नम्रता विश्वास आस्था की पूरी कमी है। सिख पंथ के हर पर्व के पुनीत अवसर पर चौधराहट एवं दादागिरी दिखाते हैं। कुलविंदर सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह तथाकथित प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं सीजीपीसी के पदधारियों से कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने की अंडरटेकिंग प्राप्त करें तथापर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें।भगवान सिंह के कार्यकाल में हर धार्मिक आयोजन एवं कमेटी के चुनाव में झगड़ा होता है और पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। जैसा पूर्व में शायद ही कभी हुआ होगा।
अपने साथ यह प्यादा रखें होते हैं जिनके मार्फत सैद्धांतिक विरोधियों से झगड़ा करवाते हैं और फिर प्यादों को मोहरा बनाकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाते हैं। अकेले सामने आनेवाले सैद्धांतिक विरोधियों पर हमला करने में गाली गलौज करने में जरा भी गुरेज नहीं करते हैं। फिर अपने इस धार्मिक पद का नाजायज फायदा विधायक सांसद एवं सरकार से लेते हैं तथा विरोधियों को जेल भेजने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाते हैं।
कुलविंदर सिंह के अनुसार गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के मौके पर सोनारी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन का बुधवार को शुभारंभ होगा और समापन स्थल साकची में होगा। लेकिन समापन सीजीपीसी दफ्तर, या साकची गुरुद्वारा मैदान अथवा साकची गुरुद्वारा दरबार हॉल, कहां होगा, यह भगवान सिंह एवं उनके प्यादों को ही मालूम होगा। इसकी जानकारी शहर की संगत, स्थानीय कमेटी एवं साकची कमेटी को भी नहीं दी गई है। ऐसे में साकची में विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment