Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुसाबनी के कुलीसुता मर्जर ग्राउंड में झामुमो की विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए जनता से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि अबुआ सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सम्मान और ग्रामीणों के लिए विकास का ढाँचा बनाया है, लेकिन सफर अभी अधूरा है , हमें झारखंड को आत्मनिर्भर और हर घर को खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि “आपका वोट हमारी ताकत है और इसी ताकत से हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को और भी मजबूत करेंगे।”उन्होंने लोगों से अपील किया कि “झूठे वादों और धर्म-जाति के नाम पर बाँटने की राजनीति में न फँसे।
हमारा काम ही हमारी पहचान है।” चुनावी सभा में पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ है और आगामी 11 नवंबर को “तीर-कमान” के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएगी। जनसभा में झामुमो के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment