Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को जादुगोड़ा मंडल के तेरेंगा पंचायत में भाजपा द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद सांसद ढुलू महतो, आसनसोल विधायक सुश्री अग्निमित्रा पॉल, पूर्व विधायक मेनका सरदार, एवं जादुगोड़ा मंडल के चुनाव प्रभारी सुरेश साव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल संयोजक गुरुचरण रजवार ने किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने माहौल को जोश और ऊर्जा से भर दिया। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि घाटशिला में परिवर्तन की लहर चल रही है। जनता अब ठान चुकी है कि झूठे वादों और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए। भाजपा ही वह पार्टी है जो जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास की राजनीति करती है।
इसलिए आप सभी से अपील है कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि घाटशिला में सच्चे अर्थों में विकास और रोजगार का मार्ग प्रशस्त हो सके। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि राज्य की महिलाओं को इस सरकार ने धोखा दिया है, इसका जवाब महिलाएं अपने वोट से देने के लिए है तैयार। घाटशिला की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि अब बदलाव जरूरी है। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन एक ईमानदार, जमीनी और जनता से जुड़े हुए नेता हैं।
आपके सहयोग से हम एक विकसित, सशक्त और सुरक्षित घाटशिला का निर्माण करेंगे। आप सभी माताओं, बहनों और युवाओं से मेरा अनुरोध है कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान कर इस परिवर्तन की ऐतिहासिक यात्रा में भागीदार बनें। कार्यक्रम में सपना नारायण देव, तन्नुश्री दत्ता, विप्लव नारायण, केदार नाथ मिश्रा, दशमाथ मुर्मू, कुणुराम सोरेन, सानतुन रजवार, विक्रम सिंह, उज्ज्वल गुप्ता, बोडो सिंह, पंचानन दास, हेमंत रजवार सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment