Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रोमन कैथोलिक मनाएंगे ऑल सोल्स डे,दिवंगत प्रियजनों की कब्र की सफाई, आत्मा की शुद्धिकरण को प्रार्थना Roman Catholics celebrate All Souls' Day, cleaning the graves of departed loved ones and praying for the purification of souls.

 


Upgrade Jharkhand News. शहर के रोमन विश्वासी कल रविवार को ऑल सोल्स डे की विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। ईसाइयों के कब्रिस्तान में प्रियजनों, सिस्टर्स, फादर्स के खबरों की साफ सफाई कर रंग रोगन का काम जारी है। मोंथा तूफान के कारण साफ सफाई तथा कब्र की मरम्मत पर प्रभाव पड़ा लेकिन उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी जा रही है।  ऑल सोल्स डे के पर्व के कारण 50 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूर बेल्डीह कब्रिस्तान में व्यस्त नजर आए। बेल्डीह बस्ती के अशोक एवं स्थानीय एक कॉलेज के अशोक सरदार एवं उसके साथी इस काम में नजर आए। उन विद्यार्थियों के अनुसार रोजाना इतना मिल रहा है जिससे वे अपनी परिवार को आर्थिक रूप से मदद कर सकते हैं। वैसे भी छुट्टी है और इसका लाभ उठा रहे हैं। 

कब्रिस्तान कमेटी के प्रेसिडेंट एवं रिटायर्ड प्रोफेसर रेमंड डिसूजा के अनुसार विदेश में रहने वाले विश्वासी अपने परिजनों की कब्र की सफाई करवा रहे हैं और इसकी तस्वीर उन्हें भेज दी जाती है।रविवार को तीन बजे से सभी आत्माओं की शुद्धिकरण के लिए सामूहिक प्रार्थना संत मेरी के पुरोहितों के द्वारा की जाएगी।प्रभु यीशु के पुनरुत्थान ने हमें कुछ सिखाया है, तो वह यह है कि प्रेम मृत्यु से परे है।टीचर हिलेरी डिसूजा के अनुसार  मजदूरों से कब्र की मरम्मत एवं सफाई करवा रहे हैं और गोवा और बेंगलुरु में रहने वाले रिश्तेदारों को फोटो भेज देंगे।



कैथोलिक मत के अनुसार मृत्यु व्यक्ति  को शारीरिक रूप से अपने प्रियजनों से अलग कर देती है। परमेश्वर की कृपा और मित्रता में मरते हैं फिर भी  अपूर्ण रूप से शुद्ध होते हैं। मनुष्य होने के नाते,  उनके जाने के बहुत समय बाद भी उनके प्रति सम्मान प्रकट, उन्हें याद करने,  शुद्धिकरण से गुजरने की प्रार्थना कब्र पर करते हैं जिससे स्वर्ग के आनंद में प्रवेश करने के लिए आवश्यक पवित्रता प्राप्त कर सकें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.