Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को बिरसानगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 24 लाख रुपये की विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इनमें हरि मंदिर (जोन नंबर-5) में रोड एवं नाली निर्माण, जोन नंबर-4 में सड़क मरम्मतीकरण, जोन नंबर-1 में इंडियन गैस गोदाम के सामने सड़क मरम्मतीकरण, जोन नंबर-1 बी में जयदीप डे के घर से अशोक खामरूई के घर तक तथा मनीराम के घर से ईचागुटू के घर तक नाली निर्माण, साथ ही जोन नंबर-2 ए में मुकेश के घर से शर्मा के घर तक सड़क निर्माण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएँ शामिल रहीं। उद्घाटन के मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। वहीं, स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उनकी सक्रियता की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में जनसुविधाओं को मजबूत करने हेतु विकास कार्यों को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएँ भी जनता को समर्पित की जाएँगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, जितेंद्र मिश्रा, बोल्टु सरकार, मनीष पांडेय, मृणाल बनर्जी, तापस कर्मकार, बापन बनर्जी, चंटू दास, खोखन मंडल, भानु प्रकाश, रतन साहू, रूपू साहू, रवि दत्ता, ओंकार सिंह, निर्मल हेंब्रम, विकास डे, बादल खामरी, मुकेश मिश्रा, सुजीत धारा, सुशीला दास, सुमन बनर्जी, सुषमा एक्का समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment