Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur छठे झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज़ 8 दिसंबर से, फ़िल्म अभिनेता राहुल रॉय और नितेश कश्यप बढाएंगे 'अवार्ड नाइट' की शोभा The sixth Jharkhand National Film Festival begins on December 8; film actors Rahul Roy and Nitesh Kashyap will grace the 'Award Night'.

 


Jamshedpur (Nagendra) सिनेमा और संस्कृति के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वर्ष 2018 में शुरू हुए झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव JNFF, का छठा संस्करण इस वर्ष 8 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। इस महोत्सव को न केवल जमशेदपुर, बल्कि पूरे देश से सराहना मिली है, जो इसे मील का पत्थर बनाती है। फिल्मों की प्रदर्शनी 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी और दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है। फाउंडर संजय उदय सत्पथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि निःशुल्क एंट्री पास करीम सिटी कॉलेज, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, आरबीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग और असमा इंडिया आदित्यपुर से आईडी प्रूफ दिखाकर लिए जा सकते हैं।



आयोजकों ने खास तौर पर कॉलेज के छात्रों से भाग लेने की अपील की है ताकि वे सामाजिक जागरूकता और सुदृढ़ीकरण में योगदान दे सकें। महोत्सव का समापन 13 दिसंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में 'अवार्ड नाइट' के साथ होगा। इस समारोह की शुरुआत झारखंड के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झॉलीवुड के कलाकारों की भागीदारी से होगी। समारोह में बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राहुल रॉय (फिल्म आशिकी फेम) और झारखंड के जाने-माने गायक नितेश कश्यप (गीत कौन कलर कि साडी.. फेम) का भव्य स्वागत किया जाएगा। ये दोनों अतिथि विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त, कला में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को 'झारखंड सम्मान' से भी नवाजा जाएगा।



संरक्षकों के रूप में भरत सिंह, सुखदेव महतो, पूर्वी घोष, मिथिलेश कुमार और अरुण बकरेवाल का महत्वपूर्ण योगदान है। क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ. शालिनी प्रसाद ने ऑनलाइन एंट्री के लिए https://filmfreeway.com/jnff लिंक साझा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा तिवारी, डॉ. जे यन दास, बीपेंद्र सिन्हा, उदय साहू, दीपिका बनर्जी, एन के सिंह, यूनिट हेड शिवांगी सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य योगदान दे रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.