Jamshedpur (Nagendra) पुराना कोर्ट परिसर, जमशेदपुर में ACIB के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में Tata Motare कनवाई चालकों से जुड़े पिछले कई वर्षों से लंबित विवाद पर विस्तृत चर्चा की गई। ACIB ने इस प्रकरण को नये सिरे से उठाने तथा संबंधित चालकों को न्याय दिलाने का संकल्प व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त, ACIB संस्था द्वारा सुलझाए गए दो पारिवारिक मामलों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। साथ ही, तीन नए विवादों को भी संस्था द्वारा संज्ञान में लिया गया , जिन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान ACIB के सदस्य एवं आम नागरिक उपस्थित थे । बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियाें में मुख्य रूप से बाबूलाल नाग, हेड – कोल्हान प्रमंडल , अजीत कुमार सिंह, लीगल इंचार्ज – कोल्हान प्रमंडल, नागेंद्र कुमार , मीडिया प्रभारी -- कोल्हान प्रमंडल , सशि भूषण मुखी, जिला अध्यक्ष – पूर्वी सिंहभूम , राम कुमार छत्रिय, जिला प्रभारी – पूर्वी सिंहभूम , श्रीमती पिंकी सिंह, सचिव -- जिला महिला सेल , किशोर कुमार मिश्रा, लेबर सेल , राजेश कुमार शर्मा, जिला पदाधिकारी तथा संस्था के अन्य नए सदस्य एवं आम जन उपस्थित थे । बैठक लगभग दो घंटे चली तथा निष्कर्ष में संस्था ने समाजिक न्याय, पारदर्शिता और जनहित के कार्यों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


No comments:
Post a Comment