Jamshedpur (Nagendra) रविवार की सुबह खेल और जोश से भर उठा, जब टाटा स्टील हाफ मैराथन की रंगारंग शुरुआत हुई। टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया पैसफिक के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें देशभर के धावकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। रविवार, 30 नवंबर को सुबह 5:30 बजे, टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया-पैसिफिक के सीईओ, टीवी नरेंद्रन ने हरी झंडी दिखाकर भव्य दौड़ का शुभारंभ किया। इस वर्ष मैराथन में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई थी। खास आकर्षण का केंद्र रही 21 किलोमीटर हाफ मैराथन के विजेताओं को शानदार पुरस्कारों से नवाजा गया।
प्रथम विजेता को 1 लाख का नकद पुरस्कार और एक चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता को 75,000 नकद और ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर, टीवी नरेंद्रन ने कहा कि मैराथन का आयोजन हर साल की तरह फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि इस साल पहली बार 21 किलोमीटर की दौड़ को शामिल किया गया है, जो इस इवेंट को एक नया आयाम देता है। सीईओ श्री नरेंद्रन ने कहा कि “यह मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह पूरे शहर के लिए एक फिटनेस एक्टिविटी की तरह है।
इस बार रिकॉर्ड संख्या में प्रतिभागी-आयोजकों के अनुसार इस वर्ष मैराथन में प्रतिभागियों की संख्या पिछले सालों से काफी ज्यादा रही। इससे साफ है कि जमशेदपुर में फिटनेस और खेलों को लेकर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।


No comments:
Post a Comment