Jamshedpur (Nagendra) मानगो चौक में रात के दस बजे एक महिला ठण्ड के मौसम में रोड पर गिरी पड़ी थी । उसे झामुमो नेता उज्ज्वल दास ने मानगो नगर निगम एवं थाना की मदद से दाई गुट्टू वृद्धाश्रम पहुंचाया। जैसे ही झमुमो नेता उज्वल दास और मक़सूद अंसारी को सुचना मिली तो तुरंत मानगो चौक पहुँचे और मानगो थाना प्रभारी एवं मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को फोन कर के तुरंत इसे दाइगुटू वृद्धाश्रम में भेजा गया और उसे कम्बल भी दिया गया। उज्ज्वल दास ने बढ़ते ठंड को देखते हुए मानगो नगर निगम के पदाधिकारी से जगह जगह चौक चौराहे पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरण करने की मांग किया है।

No comments:
Post a Comment