Guwa (Sandeep Gupta) सेल की किरीबुरू खदान प्रबंधन द्वारा टाउनशिप के चौक-चौराहों को रौशन करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कुल 8 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे रात्रि के समय बेहतर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित होगी और नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में पीसीएस स्कूल के सामने स्थापित हाई मास्ट लाइट टावर का विधिवत उद्घाटन किरीबुरू के सीजीएम पी. एम. शिरपुरकर द्वारा किया गया। उद्घाटन से पूर्व पंडित आलोक मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर कार्य की सफलता की कामना की।
हाई मास्ट लाइट टावर लगाए जाने से न केवल टाउनशिप की रात्रिकालीन दृश्यता में उल्लेखनीय सुधार होगा, बल्कि इससे सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी। चौक-चौराहों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होने से दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और असामाजिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। इस अवसर पर सेल प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक डी. बी. जयकर सहित दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने इस पहल को किरीबुरू टाउनशिप के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक और जनहितकारी कदम बताया।


No comments:
Post a Comment