Jamshedpur (Nagendra) 26 जनवरी 2025 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं राष्ट्रीय एलएलएम कैडेट कोर (NCC) की संयुक्त पहल से संपन्न हुआ, जिसमें 400 से अधिक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ध्वजारोहण के पश्चात शुरू हुई इस यात्रा में एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार, उप निदेशक डॉ. आर. वी. शर्मा और कुलसचिव (रजिस्ट्रार) प्रो. सरोज कुमार सारंगी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 100 मीटर लंबा तिरंगा रहा, जिसे एनएसएस और एनसीसी स्वयंसेवकों ने एकजुट होकर वहन किया। यात्रा पुराने शैक्षणिक भवन से शुरू होकर मुख्य द्वार, आरआईटी थाना चौक और प्रोफेसर्स कॉलोनी होते हुए पुनः पुराने शैक्षणिक भवन पर संपन्न हुई। मार्ग भर देशभक्ति नारों से परिसर गूंजता रहा। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व डॉ. जयेंद्र कुमार (एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक) और मुनीश कुमार (एनसीसी सीटीओ) ने किया। आयोजन ने संविधान के मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त रूप से रेखांकित करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को स्मरणीय बना दिया।





































No comments:
Post a Comment