Jamshedpur (Nagendra) झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो जी के 12वीं पुण्यतिथि गुरुवार को सोनारी स्थित निर्मल महतो स्टेडियम में मनाया गया।
इस मौके पर सुधीर महतो की पत्नी सह ईचागढ़ की विधायक सविता महतो , पूर्व सांसद सुमन महतो , पोटका विधायक संजीव सरदार , घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार , सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो , गोपाल महतो, कालीपदो गोराई , चंद्रवती महतो , सागेन पूर्ति , काबलु महतो , स्नेहा महतो , उज्ज्वल दास, सचिनंदन ठाकुर, वाजिब अली समेत कई नेता व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
सभी लोगों ने स्वर्गीय सुधीर महतो जी के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले।

No comments:
Post a Comment