Jamshedpur (Nagendra) गीतकार सत्येन्द्र सिंह तोमर ने सूचित किया है कि उनके पिता प्रख्यात साहित्यकार एवं कहानी लेखक स्व श्री कान्हा सिंह तोमर जी का स्मृति दिवस 25 जनवरी, 2026 को मानगो बस स्टैंड स्थित क्रिस्टल होटल मे संपन्न होगा। मुख्य अतिथि लब्धप्रतिष्ठित कथाकार जयनन्दन जी होंगे। जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक सरयू राय जी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकप्रिय समाचारपत्र प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा जी करेंगे।
सम्मानित अतिथियों शिक्षाविद एवं कलाप्रेमी भरत सिंह जी एवं साहित्यप्रेमी हरी बल्लभ सिंह, संदीप मुरारका, राजेश देशप्रेमी, रवीन्द्रनाथ चौबे जी आदि के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी एवं साहित्यजगत मे स्व कान्हा सिंह तोमर जी के महत्वपूर्ण योगदान एवं उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
उक्त स्मृति कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय कवि सरोज कुमार सिंह मधुप द्वारा किया जाएगा। तोमर सत्येन्द्र ने बताया कि उनके पिता कान्हा सिंह जी ने अनेकों उल्लेखनीय कहानियों की रचना की है। उनकी कुछ रचनाओं को विद्यालय के पाठ्यक्रम मे भी शामिल किया गया है। कहानी सम्राट स्व प्रेमचंद जी के सुपुत्र श्री अमृत राय जी द्वारा भी कान्हा सिंह तोमर जी के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया गया है।
तोमर सत्येन्द्र ने जमशेदपुर के सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया है उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होकर उनके पिता कान्हा सिंह जी के सम्मान मे अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें एवं हिन्दी साहित्य के क्षेत्र मे उनके विशेष एवं महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण करें।

No comments:
Post a Comment