Jamshedpur (Nagendra) टाटा मैहरबाई अस्पताल में इलाज के दौरान अधिवक्ता विभाष चंद्र सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। उनका उम्र लगभग 70 साल था वह जमशेदपुर जिला बार संघ में 1989 में अधिवक्ता के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और उसे समय से लगातार अभी तक वह क्रिमिनल और सिविल दोनों तरफ अपना प्रैक्टिस करते थे , उनके सुपुत्र कुणाल भी अधिवक्ता है।
वे नामदा बस्ती गोलमुरी जमशेदपुर में रहते थे। मैं अधिवक्ता अक्षय कुमार झा पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जिला बार संघ जमशेदपुर और जमशेदपुर जिला बार संघ के सम्मानित अध्यक्ष रतिंद्र नाथ दास , उपाध्यक्ष बलाई पंडा ,महासचिव कुमार राजेश रंजन , अधिवक्ता राकेश कुमार झा, शंकर सिंह सहित बहुत सारी अधिवक्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

No comments:
Post a Comment