Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur मानगो मेयर पद के लिए ज्योति सिंह के पक्ष में धनबाद की भाजपा विधायक रागिनी सिंह एवं पूर्व विधायक संजीव सिंह ने मानगो वासियों में जान फूंकी Dhanbad BJP MLA Ragini Singh and former MLA Sanjeev Singh infused enthusiasm among the people of Mango in favour of Jyoti Singh for the post of Mango Mayor.

 


Jamshedpur (Nagendra) मानगो नगर निगम चुनाव की घोषणा से पहले ही शहर की सियासी फिजां बदलने लगी है. धनबाद के चर्चित 'सिंह मेंशन' की जमशेदपुर में एंट्री ने मुकाबले को हाइ-प्रोफाइल बना दिया है. अविनाश सिंह राजा की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने की तैयारी के बीच उनके भाई पूर्व विधायक संजीव सिंह और भाभी झरिया से भाजपा विधायक रागिनी सिंह जमशेदपुर आकर मानगो वासियों में जान फूंक दी है । शनिवार को ज्योति सिंह के पक्ष में कोयलांचल से जुड़े मतदाताओं को गोलबंद करने की रणनीति के तहत उनका जमशेदपुर में दौरा हुआ था . मौके पर पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि उनकी बहन ज्योति सिंह मानगो नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगी.जमशेदपुर में उन दोनों का दौरा होने से एक तरह से चर्चा का विषय बन गया है. शनिवार को संजीव और रागिनी सिंह 50-60 गाड़ियों के साथ लौहनगरी पहुंचे . उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत काली मंदिर पारडीह से पूजा-अर्चना के साथ की. इसके बाद कई जगह उनका पुरजोर स्वागत किया गया. साथ ही भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद विधायक रागिनी सिंह और संजीव सिंह ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मिले । 


मानगो स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की

मानगो के 14 नंबर स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक संजीव सिंह ने साफ कर दिया कि उनकी बहन ज्योति सिंह पूरी मजबूती के साथ निगम चुनाव मैदान में उतरेंगी. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार हमेशा से जनता की सेवा में रहा है . जानकारों का मानना है कि संजीव सिंह और रागिनी सिंह का यह दौरा केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि मानगो में बसे धनबाद और कोयलांचल से जुड़े मतदाताओं को गोलबंद करने की एक रणनीति भी है . सिंह मेंशन के जमशेदपुर में सीधे हस्तक्षेप से स्थानीय राजनीति में हलचल तेज है. मानगो के चौक-चौराहों पर अब इस बात की चर्चा आम है कि क्या धनबाद का 'सिंह मेंशन' फैक्टर जमशेदपुर के निकाय चुनाव में साबित होगा गेमचेंजर ? 


धनबाद के झरिया क्षेत्र के बाहुबली नेता रहे स्व. सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती देवी जो ज्योति सिंह की माताश्री हैं और राजनीति में काफी सक्रिय रही हैं और वे झरिया से  पार्टी की विधायक भी रह चुकी हैं. ज्योति सिंह के पति अविनाश सिंह राजा खुद जमशेदपुर के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं. अब अपने मायके (सिंह मेंशन) के समर्थन से वे मानगो की कुर्सी पर काबिज होने की तैयारी में हैं.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.