Jamshedpur (Nagendra) कदमा क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में कीडजी प्ले स्कूल के नए आउटलेट की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काटकर प्ले स्कूल के नए आउटलेट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में स्कूल प्रबंधन के कई सदस्य उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए कीडजी प्ले स्कूल की संचालिका परमजीत कौर ने बताया कि विद्यालय में छोटे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन और सीखने के लिए स्कूल में विभिन्न प्रकार के खिलौने और गतिविधियां उपलब्ध हैं, ताकि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जा सके। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नए प्ले स्कूल की शुरुआत को क्षेत्र के लिए उपयोगी बताते हुए शुभकामनाएं दीं।

No comments:
Post a Comment