Upgrade Jharkhand News. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 23 जनवरी को असीम श्रद्धा और भक्ति के साथ विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजन किया गया और वसंत की पंचमी तिथि को माँ सरस्वती की पूजा अर्चना विद्या उपार्जन हेतु पूरे धूम-धाम तथा आराधना के साथ संपन्न हुई। यह पूजा वसंत के आगमन तथा ज्ञान का आमंत्रण उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस मांगलिक अवसर पर उत्तर प्रदेश संघ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अखिलेश दुबे, मानद महासचिव डॉ डीपी शुक्ला तथा अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह, उपप्रधानाचार्या श्रीमती राखी मित्रा ,एक्सीलेंस उपप्राचार्या श्रीमती बिन्दु आहूजा, संयोजिका श्रीमती स्मिता मजूमदार तथा पिकु कुमारी के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार पूजा तथा आरती में सम्मिलित रूप से शामिल हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा भोग का आनंद उठाया। विद्यालय में सरस्वती पूजा के आयोजन का उद्देश्य एकता तथा आध्यात्मिक विकास की भावना को सुदृढ़ करना है।


No comments:
Post a Comment