Jamshedpur (Nagendra) मानगो नगर निगम चुनाव में मेयर पद की चर्चित उम्मीदवार ज्योति सिंह ने जनता के विश्वासों पर खड़ा उतरने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मेयर पद की गरिमा को अच्छी तरह से जानती और समझती हूं। ज्योति सिंह मानगो डिमना रोड स्थित एक मकान में आयोजित सरस्वती पूजा एवं शिवचर्चा कार्यक्रम में महिलाओं के आमंत्रण पर उपस्थित हुईं थी। कार्यक्रम में ज्योति सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान ज्योति सिंह ने देवी मां सरस्वती को दिल से नमन किया और मानगो वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही ज्योति सिंह ने शिवचर्चा में भी भाग ली और वहां महिलाओं के साथ लगभग दो घंटे बिताए। इस दौरान सभी महिलाओं ने ज्योति सिंह से काफी प्रभावित हुई और उनके हर नक्शे कदम पर साथ चलने की बात कही। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास संस्थान के अध्यक्ष दिलीप जायशवाल, सचिव मनोज राजवंशी समेत उनसे जुड़े सैकड़ों महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित थीं।


No comments:
Post a Comment