Jamshedpur (Nagendra) उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई कराई गई। नगर निगम क्षेत्र में महापुरुषों के स्थापित प्रतिमाओं के साफ सफाई कार्य के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि का कार्य भी कराया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व महापुरुषों की प्रतिमाओं का साफ सफाई का कार्य कराया गया एवं आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई किया गया।
इस दौरान गांधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा का भी सफाई का कार्य कराया गया। इसके अलावा मानगो चौक, डिमना चौक एवं नगर निगम क्षेत्र में स्थापित अन्य सभी प्रतिमाओं का साफ सफाई का कार्य किया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा में सफाई करते हुए ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव भी किया गया।


No comments:
Post a Comment