Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (TSAF) 24 से 27 जनवरी तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2026 के छठे संस्करण की मेज़बानी करने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता में चार देशों — भारत, कज़ाखस्तान, उज्बेकिस्तान और नेपाल — से 300 से अधिक पर्वतारोही हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में स्पीड, लीड और बोल्डर क्लाइम्बिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जो अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और ओपन जैसी विभिन्न आयु वर्ग श्रेणियों में होंगी। यह आयोजन युवा और शीर्ष स्तर के पर्वतारोहियों के लिए समान रूप से एक समावेशी और उच्च प्रदर्शन वाला खेल मंच प्रदान करेगा। 26 जनवरी को सुबह 9:45 बजे TSAF क्लाइम्बिंग एकेडमी परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, डी. बी. सुंदरा रामम होंगे। ध्वजारोहण समारोह के पश्चात पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो खेल भावना, एकता और राष्ट्रीय गौरव का जश्न होगा। समापन समारोह 27 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
चैंपियनशिप का समापन 27 जनवरी को स्पीड रिले इवेंट के फाइनल मुकाबलों के साथ होगा, जिससे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन रोमांच और उत्साहपूर्ण माहौल में होगा। बाल प्रतिभागियों के लिए 24 से 26 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही गोल्फ पुटिंग और ज़ुम्बा सत्र जैसी मनोरंजन एवं वेलनेस गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, ताकि सभी प्रतिभागियों को एक समग्र खेल और सांस्कृतिक अनुभव मिल सके। टाटा स्टील क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2026, विश्वस्तरीय क्लाइम्बिंग प्रतिभाओं के विकास, अंतरराष्ट्रीय खेलों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मक स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के उभरते केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को सशक्त करने के प्रति TSAF की प्रतिबद्धता को निरंतर आगे बढ़ा रही है।
No comments:
Post a Comment