Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai देशभक्ति, डायलॉग और धुआंधार एक्शन का विस्फोट: “द रिटर्न ऑफ द आर्मी मैन” से कांपेगा दुश्मन A blast of patriotism, dialogue, and action: “The Return of the Army Man” will make the enemy tremble

 


  • जब परदे पर उतरा फौज का जज़्बा: नय्यूम खान की ‘आर्मी मैन’ ने ट्रेलर से ही बांधा समां
Mumbai (Anil Bedag)  जब सिनेमा देशभक्ति की भावना से जुड़ता है, तो वह सिर्फ़ मनोरंजन नहीं रहता, बल्कि जज़्बात बन जाता है। ऐसी ही एक दमदार और जोशीली पेशकश है हिन्दी एक्शन फिल्म “द रिटर्न ऑफ द आर्मी मैन”, जिसका धुरंधर ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। देश की सेना को समर्पित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, सीटीमार डायलॉग्स और राष्ट्रप्रेम का जोश देखने को मिलता है, जो बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। मुंबई के वेदा कुंबा थिएटर में आयोजित भव्य समारोह में नय्यूम खान की बहुप्रतीक्षित हिन्दी फिल्म “द रिटर्न ऑफ द आर्मी मैन” का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेहमानों की मौजूदगी ने माहौल को खास बना दिया।


जैसे ही फिल्म का ट्रेलर स्क्रीन पर आया, थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठा। ट्रेलर में देशभक्ति की भावना, खून खौलाने वाला एक्शन और कुछ ज़बरदस्त डायलॉग्स ने दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया। फिल्म के हीरो नय्यूम खान के संवाद—“तुम्हारे बाप का बाप टाइगर” और “हाथ के साथ कंधा भी उखाड़ देंगे” ट्रेलर को यादगार बना देते हैं। एक्शन के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी इसकी बड़ी ताकत है। रोमांटिक गीत “हम तेरे हो गए” को भी लॉन्च के दौरान दिखाया गया, जिसमें नय्यूम खान का अभिनय दर्शकों को प्रभावित करता है। नयूम खान फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की टैगलाइन है-“छीन ले दुश्मन का सुख चैन – द रिटर्न ऑफ द आर्मी मैन”, जो फिल्म के तेवर को साफ़ बयान करती है।


फिल्म का निर्देशन 30 वर्षों का अनुभव रखने वाले बाबू भट्ट ने किया है, जबकि निर्माता और हीरो दोनों की भूमिका में नय्यूम खान नज़र आ रहे हैं। फिल्म में मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, शहबाज़ खान, बाहुबली फेम विलेन प्रभाकर, मुकेश भट्ट, ज्ञान प्रकाश और शालिनी चौहान जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान नय्यूम खान ने भावुक होते हुए कहा कि यह फिल्म उन्होंने देश की सेना को समर्पित की है और इसकी कहानी कहीं-न-कहीं पहलगाम मामले और ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। उन्होंने अपने परिवार और सह-कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया।


वहीं निर्देशक बाबू भट्ट ने कहा कि “आर्मी मैन” सिर्फ़ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि देशभक्ति का संदेश देने वाली कहानी है, जो यह बताती है कि देश पर बुरी नज़र डालने वालों का अंजाम हमेशा बुरा होता है। उदयपुर और मुंबई में 45 दिनों में पूरी हुई इस फिल्म को हिन्दी के साथ तीन अन्य भाषाओं में भी डब किया गया है। शहबाज़ खान ने कहा कि देश के लिए बनी फिल्मों में काम करने से कलाकार के अंदर एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है और इस फिल्म में उनका पुलिस अधिकारी का किरदार दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। 6 फरवरी को ऑल इंडिया रिलीज होने जा रही “द रिटर्न ऑफ द आर्मी मैन” देशभक्ति सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक ज़ोरदार सिनेमाई अनुभव बनने का पूरा दम रखती है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.