- बीपीसीएल की पीएनजी–सीएनजी ड्राइव से बदलेगा भारत का एनर्जी मैप
Mumbai (Anil Bedag) भारत की ऊर्जा कहानी अब सिर्फ़ ईंधन की नहीं, बल्कि बेहतर जीवनशैली की बनती जा रही है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने राष्ट्रीय पीएनजी और सीएनजी ड्राइव 2.0 का शुभारंभ किया है। यह पहल भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के विज़न के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य देश के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मज़बूती देना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर नए टेलीविजन विज्ञापनों की शुरुआत की गई, जो पीएनजीआरबी उद्योग समिति के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे हैं। इन विज्ञापनों में जहां सांसद व अभिनेता रवि किशन सीएनजी के पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों को सामने रखते हैं, वहीं लोकप्रिय अभिनेत्री साक्षी तंवर पीएनजी को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक घरेलू ऊर्जा समाधान के रूप में प्रस्तुत करती हैं। विज्ञापन यह संदेश देते हैं कि प्राकृतिक गैस सिर्फ़ ईंधन नहीं, बल्कि स्वच्छ और भरोसेमंद जीवन का आधार है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा पीएनजीआरबी के मार्गदर्शन में, 1 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक चलने वाला यह देशव्यापी अभियान सभी शहरी गैस वितरण (सीजीडी) कंपनियों की सक्रिय भागीदारी से संचालित किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीसीएल के विपणन निदेशक शुभंकर सेन ने कहा कि पीएनजी–सीएनजी ड्राइव 2.0 राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। वहीं महानगर गैस लिमिटेड की नीरा अस्थाना फाटे ने ज़ोर देकर कहा कि पीएनजी और सीएनजी जीवन के हर पड़ाव पर साथ निभाते हैं—घर, दफ्तर, रेस्तरां और सड़कों पर—और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हैं। बीपीसीएल के जनसंपर्क एवं ब्रांड प्रमुख रमन मलिक के अनुसार, यह अभियान साफ़, भरोसेमंद और प्रभावी संचार के ज़रिये स्वच्छ ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
No comments:
Post a Comment