Upgrade Jharkhand News. सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत टाटा स्टील ग्रोथ शॉप परिसर में संचालित एसी क्लब (कैंटीन) के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान न होने को लेकर श्रम अधीक्षक कार्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में श्यामलाल लाल नारायण सहित अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन भुगतान को लेकर कई बार संबंधित कंपनी के प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रबंधक लगातार अनुपस्थित रहा। इतना ही नहीं, श्रम अधीक्षक कार्यालय द्वारा बुलाए जाने के बावजूद भी प्रबंधक उपस्थित नहीं हुआ। कर्मचारियों ने इसे प्रबंधन की खुली मनमानी बताया है।
मौके पर मौजूद JLKM के जिला अध्यक्ष दीपक महतो ने कड़े शब्दों में कहा, “मजदूरों की मेहनत की कमाई रोकना अपराध है। प्रबंधक का कार्यालय से गायब रहना और श्रम अधीक्षक कार्यालय के नोटिस के बावजूद उपस्थित न होना साफ दर्शाता है कि कंपनी खुद को कानून से ऊपर समझ रही है।” इस दौरान मजदूर नेता राज महतो, भानुमति महतो सहित कई कामगार भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि लापरवाह और अनुपस्थित प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, ताकि मजदूरों को आर्थिक संकट से राहत मिल सके।




































No comments:
Post a Comment