इस दौरान समिति की महिलाओं ने समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष रोहिणी दास, नमिता दास, सोमनाथ दास, काली दास, कपासी पाल, उषा देवी, कल्पना दास, सीमा दास, उमा दास, नीतू पाल, सागरी दास, पूर्णिमा पाल समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थी। सत्पथी महिला समिति की ओर से छोटा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अध्यक्ष निशा सिंह के नेतृत्व में केक काटा गया।
इस मौके पर महिला सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली व महिला दिवस की बधाई दी। इस मौके पर श्वेता सिंह, बबिता देवी, सुनैना देवी, अंजू देवी, सुनीता दास, रंभा देवी, संगीता सत्पथी समेत कई सदस्य उपस्थित थी। वही, इस मौके पर राजद की ओर से शिवनगर महिला जीविकोपार्जन समिति के संयोजक मंजु राय, रानी ईश्वर व उषा झा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मुकेश झा, अर्जुन राय, सुग्रीव सिंह, दीपक गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment