Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के डांस क्लब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस को श्रद्धार्पण करने हेतु जमशेदपुर पब्लिक स्कूल न्यू बारीडीह में डांस क्लब की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नमिता अग्रवाल के पूर्ण सहयोग तथा आशीर्वाद से विद्यालय की नृत्य शिक्षिका श्रीमती भारती बनर्जी ने एक शानदार अंतर्राष्ट्रीय नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया। इस प्रतियोगिता से न केवल छात्राओं के लिए, बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी मंच प्रदान किया गया था। इस प्रतियोगिता में गौरव के साथ 8 विद्यालय भाग लिए।
प्रतियोगिता में डांस ड्रामा का कुछ प्रसंग दिया गया था, जिसमें कवि गुरु रवींद्रनाथ के रचित डांस ड्रामा तथा ऋतु रंग एवं ऐतिहासिक प्रसंग पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओ सहित ने छात्राओं का भी सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दीपाली मिश्रा जो AIWC की Co-ordinator है तथा श्रीमती नेहा तिवारी जो करीम सिटी कॉलेज Mass-communucation की प्रोफेसर है। उपस्थित थीं। वहीं निर्णायक मंडली में श्रीमती एम सरोजा तथा डोला चटनी अपनी अपनी भूमिका निभायी।
No comments:
Post a Comment