गुवा । हिलटॉप (किरीबुरु) के एनी कैम्प के ग्रामीणों ने 22 जून की रात लगभग 10 बजे सेल की किरीबुरु प्रबंधन के अधिकारियों के साथ प्रारम्भिक वार्ता के बाद सड़क जाम आंदोलन को वापस ले लिया। 23 जून की शाम लगभग 5 बजे पुनः प्रबंधन, पंचायत प्रतिनिधि एवं एनी कैम्प के ग्रामीणों के साथ पानी की समस्या का समाधान हेतु वार्ता होगी।
उल्लेखनीय है कि 22 जून को हिलटॉप के एनी कैंप के लोगों का पानी कनेक्शन काटे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किरीबुरु खदान-हिलटॉप- किरीबुरु टाउनशिप जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। सड़क जाम करने की वजह से सेल की किरीबुरु खदान से लेकर किरीबुरु जाने वाले मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था।
ग्रामीणों का आरोप था कि प्रबंधन ने एनी कैंप का पानी सप्लाई लाइन काट दिया था। इससे उक्त क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया था। प्रबंधन का कहना था कि एनी कैंप के लोग सीआईएसएफ कॉलोनी वाली मुख्य पानी पाइप लाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन ले गये थे।
इससे सीआईएसएफ के दो मंजिला आवासों में पानी नहीं जा पा रहा था। सीआईएसएफ के जवान पानी समस्या से ग्रसित हो गये थे। 22 जून की रात प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समझाया कि शुक्रवार को टैंकर से बस्ती में पेयजल आपूर्ति की जायेगी। शाम में वार्ता के दौरान पेयजल का स्थायी समस्या का समाधान पर चर्चा होगी।
No comments:
Post a Comment