कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा व राष्ट्र गान से किया गया। अतिथियों से लैम्पलाईटींग से की गई। उसके बाद मनोरमा सिंह के द्वारा ग्रुप राजपुताना झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें वीरांगना बेटियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वीरांगना संरक्षक अनुपमा सिंह ने संगठन के बारे में दो शब्द संबंधित की। संस्थापिका निशा सिंह ने कहा कि यह वीरांगना सम्मान समाजिक फाउंडेशन एक ऐसा मजबूत नारी शक्ति संगठन है जहां महिलाये खुद सशक्त होते हुए अपने परिवार व समाज के अन्य वर्गों के महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने में पूरा योगदान दिया करती है। अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने मंच से बिहार वीरांगना टीम का हौंसला बढ़ाते हुए कहा की ये हमारी अपनी टीम है।
हम हमेशा से बिहार वीरांगना के साथ थे है और रहेंगे । पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन वीरांगना परमार श्वेता सिंह और लायंस विकास सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन वीरांगना नमिता सिंह के द्वारा बनाए गए केक कटींग कर सबों का मुंह मिठा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन वीरांगना सुषमा सिंह ने अतिथियों और वीरांगनाओं को दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वीरांगनाओं सहयोग और तत्पर्यता को दिल से आभार और धन्यवाद संरक्षक रेणु सिंह द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment