Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. वीरांगना सामाजिक फाउंडेशन ने पहला स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया, Veerangana Samajik Foundation celebrated its first foundation day with great pomp

 


Jamshedpur (Nagendra) । वीरांगना सम्मान समाजिक फाउंडेशन ने प्रथम स्थापना दिवस दानापुर क्लब में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह व एमलसी अनामिका सिंह विशिष्ठ अतिथि पर्यटन मंत्री राजू सिंह अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री  भारती सिंह, न्यूरो सर्जन डा समरेन्द्र कुमार सिंह, हड्डी रोग विषेशज्ञ डा अमूल्या सिंह, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, एर्बोड स्कोरर की संस्थापिका बी प्रियम सिंह, लायंस क्लब की पी डी जी नम्रता सिंह, सिविल सर्जन कामिनी सिंह व आईएस संकल्प नारायण सिंह, प्लास्टिक सर्जन वीणा सिंह, एमस डा प्रिया एमस, अजय कुमार सिंह (इंजीनियर) संजय सिंह (राजस्व व भूमि सुधार विभाग ) सतेंद्र  कुमार सिंह (डी ए  वी  गणित शिक्षक) करनी सेन के अभिषेक सिंह आलोक सिंह संदीप सिंह सुद्धेश्वर सिंह रोहित सिंह आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा व राष्ट्र गान से किया गया। अतिथियों से लैम्पलाईटींग से की गई। उसके बाद मनोरमा सिंह के द्वारा ग्रुप राजपुताना झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें वीरांगना बेटियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वीरांगना संरक्षक अनुपमा सिंह ने संगठन के बारे में दो शब्द संबंधित की। संस्थापिका निशा सिंह ने कहा कि यह वीरांगना सम्मान समाजिक फाउंडेशन एक ऐसा मजबूत नारी शक्ति संगठन है जहां महिलाये खुद सशक्त होते हुए अपने परिवार व समाज के अन्य वर्गों के महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने में पूरा योगदान दिया करती है। अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने मंच से बिहार वीरांगना टीम का हौंसला बढ़ाते हुए कहा की ये हमारी अपनी टीम है। 



हम हमेशा से बिहार वीरांगना के साथ थे है और रहेंगे । पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन वीरांगना परमार श्वेता सिंह और लायंस विकास सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन वीरांगना नमिता सिंह के द्वारा बनाए गए केक कटींग कर सबों का मुंह मिठा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन वीरांगना सुषमा सिंह ने अतिथियों और वीरांगनाओं को दी।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वीरांगनाओं सहयोग और तत्पर्यता को दिल से आभार और धन्यवाद संरक्षक रेणु सिंह द्वारा दिया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template