Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद व झारखंड अलग राज्य के नेता बागुन सुम्बरुई,. Former MP and Jharkhand separate state leader Bagun Sumbrui remembered on his death anniversary

 


चाईबासा. गुरुवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में बागुन सुम्बरुई के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि कांग्रेसजनों द्वारा व्यक्त किया गया. स्व०सुम्बरुई कोल्हान प्रमंडल के वयोवृद्ध नेता रहे है .

उन्होंने राजनीति का शुभारंभ छोटानागपुर और संथाल परगना को बिहार से अलग झारखण्ड राज्य बनाने संबंधी जन आंदोलन से प्रारंभ किया तदोपरांत वर्ष 1967 से प्रथम बार बिहार विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के उपरांत लगातार वर्ष 2009 तक निर्वाचित सदस्य रहे है और इस दरम्यान पाँच बार लोकसभा और चार बार बिहार विधानसभा तथा झारखण्ड विधानसभा के सदस्य रहे है. राजनीति की इस लंबी अवधि में बिहार राज्य के दो बार क्रमशः वन मंत्री तथा कल्याण मंत्री रहे है. नवगठित झारखण्ड राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा प० सिंहभूम जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहे है. 

राजनीति में उनका लंबा कार्य अनुभव तथा संघर्षरत जीवन शैली से कांग्रेसजनों को दिशा-निर्देश एवं प्रोत्साहन मिलता रहा. विभिन्न उच्च संवैधानिक पद धारक रहने के वावजूद भी आम नागरिकों की तरह अपने कार्यकर्ता तथा समाज के विभिन्न लोगों से सर्वत्र उपलब्ध रहकर जनसंवाद करते थे जिसके चलते स्व० सुम्बरुई अभी भी लोगों के जनमानस में स्थान बनाये हुए है और बने रहेंगे.

मौके पर कांग्रेस के दिकु सावैयां, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, रंजीत यादव, विक्रमादित्य सुंडी, राजेन्द्र कच्छप, जुम्बल सुंड , महीप कुदादा, क्रांति प्रकाश, नारायण निषाद, सुशील कुमार दास, सावन कुमार पान आदि उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template