गम्हरिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्यवाई करते हुए गम्हरिया अंचल के अमीन राज किशोर भगत को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम अंचल अमीन को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि एसीबी ने अमीन को किसकी शिकायत पर हिरासत में लिया है। संभवत एसीबी इसको लेकर जमशेदपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी तभी इसका खुलासा हो सकेगा।
गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11बजे सादे लिबास में एसीबी की टीम अंचल कार्यालय पहुंची और अंचल अमीन राज किशोर भगत को दस हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया और सीधे अपने साथ ले गई। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया अंचल के मोतीनगर निवासी जमीन कारोबारी मनोज कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन के सीमांकन के लिए कार्यालय में आवेदन दिया था।
बार-बार आग्रह करने के बाद भी अमीन द्वारा उक्त जमीन की ना तो मापी की जा रही थी और ना ही उन्हें नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा था। नक्शा के एवज में अमीन द्वारा मनोज सिंह से 15 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। वादी द्वारा उन्हें दस हजार रुपए देने की बात कही गई जिस पर अमीन राजी हो गया। तत्पश्चात वादी मनोज सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।
इसके बाद एसीबी के बिछाए जाल के अनुसार गुरुवार को वादी पैसे लेकर अंचल कार्यालय पहुंचा, जहां पूर्व से ही सादे लिबास में तैनात एसीबी की टीम ने अमीन को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस बाबत कुछ भी बताने पर चुप्पी साध रखे हैं।

No comments:
Post a Comment