Jamshedpur (Nagendra) बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, जमशेदपुर के कक्षा VI से VIII तक के विद्यार्थियों ने पुरुलिया स्थित District Science Centre, Purulia (पुरुलिया साइंस सिटी) का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा इस प्रेरणादायक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडलों, प्रयोगात्मक प्रदर्शनों, तकनीकी प्रक्रियाओं तथा वैज्ञानिक सिद्धांतों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा। साइंस सिटी में उपलब्ध इंटरएक्टिव एवं सहभागितापूर्ण प्रदर्शनों ने छात्रों की जिज्ञासा को और अधिक प्रबल किया तथा उनमें वैज्ञानिक सोच के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशेष रूप से चिल्ड्रन कॉर्नर छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ खेल-आधारित उपकरणों के माध्यम से विज्ञान को सरल एवं रोचक ढंग से समझाया गया। यह शैक्षणिक भ्रमण श्रीमती रूमा गोस्वामी, श्रीमती देबजानी मंडल एवं लक्ष्मण कुमार के मार्गदर्शन तथा विद्यालय के प्रशासक सचिन कुमार के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने प्रत्येक गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल भ्रमण के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं आयोजन से जुड़े सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। यह शैक्षणिक यात्रा छात्रों के लिए न केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम बनी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने का भी अवसर प्रदान किया।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment