गुवा । नोवामुंडी प्रखंड के गुवा क्षेत्र के अंतर्गत गुवा पश्चिमी पंचायत में 7 आंगनवाड़ी केंद्र जिसमें जाटा हाटिंग, बिरसा नगर वन, स्टेशन टोपा पीढ़ी, कैलाश नगर, कल्याण नगर, नुईया तथा गुवासाई वही पश्चिमी पंचायत अंतर्गत हिरजीहाटिंग, शक्तिनगर, आनंद समिति, सेवा नगर, रेलवे मार्केट तथा बिरसानगर दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। कुल मिलाकर 13 आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है। आंगनवाड़ी सेविका अपना भवन नहीं रहने के कारण खुले आसमान में बच्चों को पढ़ा रही है।
इस संबंध में जाटा हाटिंग आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका रेणु चौधरी ने बताया कि बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्र में बनने वाले मिड डे मील का राशन 6 माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण आंगनवाड़ी सेविका अपना घर का राशन बनाकर बच्चों को खिला रही है। सरकार ने गैस तो मुहैया करा दी है परंतु आज तक सिलेंडर भरकर आंगनवाड़ी केंद्रों में नहीं दी जा रही है। जिससे बच्चों को मिड डे मील बनाने मैं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही आंगनवाड़ी सेविका रेणु देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका को बीएलओ की ड्यूटी दे दी गई है जिससे घर-घर सर्वे के लिए कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में आंगनवाड़ी संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी अभी बारिश के दिनों में हो रही है।
खुले आसमान में बच्चों को पढ़ाने पर बारिश होने से बच्चों को छुट्टी दे दी जा रही है। साथ ही पेड़ के नीचे पढ़ाने पर बारिश के मौसम में डाली टूटने का हमेशा बच्चों के सर पर खतरा मंडरा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 8:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक हो रही है। साथ ही सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी सेविका को वेतन नहीं मिल रही है।
No comments:
Post a Comment