गुवा । मंगलवार को सारंडा के अति नक्सल प्रभावित गांव रोवाम गांव के सीआरपीएफ कैंप में फलदार वृक्षारोपण किया। यह वृक्षारोपण 197 बटालियन 16वी स्थापना दिवस के अवसर पर की गई।
साथ ही यह वृक्षारोपण 197 बटालियन के कमांडेड प्रवेश कुमार जौहरी के दिशा निर्देशन में किया किया गया। इस दौरान सहायक कमांडेंट सुरेंद्र बेनीवाल, निरीक्षक नसीम खान, विश्वास चतुर्वेदी, तेज बहादूर सहित समस्त जवानों के साथ फलदार पौधे जिसमें आम, अमरूद, कटहल, काजू, आंवला, जामुन सहित इत्यादि का पौधा लगाया गया।
इस मौके पर 197 बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि इससे होने वाले बेहतर भविष्य तथा सभी के जीवन रक्षा के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करना आवश्यक है। साथ ही लोगों को संदेश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने एवं जंगलों को संरक्षित करने का संकल्प लें। इस दौरान सभी जवानों ने जंगलों को बचाने एवं पेड़ पौधों को लगाने के लिए संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment