गुवा । कल्याण नगर आजीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने आज शुक्रवार को गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में सारंडा अन्तर्गत अंकुआ गांव में बलात्कार व हत्या की शिकार हुई युवती से संबंधित घटना पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने घटना में शामिल अपराधी को सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग जिला पुलिस-प्रशासन से की। महिलाओं ने कहा कि सड़क पर दिनदहाडे़ ऐसी घटना घट सकती है, तो सारंडा के सुदूरवर्ती गांव में खतरा और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में स्थित स्कूलों में पढ़ाने, जन समस्याएं आदि को लेकर आना-जाना करती हैं।
अब इस घटना को लेकर महिलाएं बाहर नहीं निकल पायेंगी। पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करे, रास्ते में अड्डाबाजी, नशापान करने वाले एवं संदिग्ध स्थिति में खडे़ लोगों पर कार्रवाई करे, मुख्य सड़कों को सीसीटीवी कैमरे से लैश करे। इससे ऐसी घटना को रोका जा सके अथवा घटना के बाद अपराधी की पहचान किया जा सके। अंत में युवती की हुई बलात्कार व हत्या पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन महिलाओं ने रखा।
No comments:
Post a Comment