गुवा । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में लगातार 22 महीनों से सेवारत प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के सेवानिवृत्त होने पर डीएवी विद्यालय प्रबंधन द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। मौके पर आगंतुक सम्मानित अतिथि पत्नी श्रीमती सुमन पांडेय सुपुत्र एम टेक अभियन्ता कनिष्क पांडेय एवं सुपुत्र अभियन्ता बीटेक कार्तिक पाण्डेय का स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति स्मार पत्र के साथ-साथ विद्यालय का स्मृति चिन्ह के साथ शाल ओढ़ाकर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा इस अवसर पर रंगारंग नृत्य - गीत का मंचन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों में वरीय शिक्षक अनंत कुमार उपाध्याय ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के शिक्षक पीके आचार्य, भास्कर चंद्र दास,अरविंद कुमार साहू एवं श्रवण कुमार पांडेय ने अपने अपने विचारों में विद्यालय के विकास में प्राचार्यों दिशा निर्देश की चर्चा की।
No comments:
Post a Comment