चाईबासा. प्रदेश अध्यक्ष देवराज हेस्सा के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहमूभ जिले में मानवाधिकार कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. जिसमे राहुल तिवारी को जिला अध्यक्ष एवं पदमो लोचन नायक को जिला सचिव का पदभार सौंपा गया. कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राजा प्रसाद सहित जिला व प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं पद मिलने के बाद जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा है कि जिले के प्रत्येक नागरिक के अधिकार के लिए हमारा संगठन तत्पर रहेगा. जिसके लिए हमारी पूरी कमेटी मिलकर कार्य करेगी.
जिला के पदाधिकारियों की सूची-जिला अध्यक्ष - राहुल तिवारी, जिला सचिव - पदमो लोचन नायक, जिला उपाध्यक्ष - साधुचरण बरजो, जिला कोषाध्यक्ष - बबलू महतो, संगठन मंत्री . अलित प्रधान. राजू ठाकुर, जिला मंत्री - गौरी शंकर नायक, जिला मीडिया प्रभारी - अजय साही, जिला सदस्य -. आनंद कुमार बेहरा, . कमल कांत चौहान. सुजीत कुमार सिंह. सुशांत कुमार नायक को बनाया गया.
No comments:
Post a Comment