गम्हरिया। बीते गुरुवार की देर रात टाटा-कांड्रा मार्ग पर केंदु गाछ मोड़ के समीप खड़े एक वाहन से टकरा जाने के कारण पल्सर सवार तृणमूल कांग्रेस नेता सतवाहिनी निवासी उत्तम पात्रो के पुत्र अरिजीत पात्रो (27) उर्फ बापी की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि उसका साथी राजीव प्रधान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरिजीत अपने दोस्त राजीव के साथ पल्सर बाइक से आदित्यपुर से घर लौट रहा था। केंदु गाछ मोड़ के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक सड़क पर खड़े एक वाहन से टकरा गई। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने अरिजीत उर्फ बापी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, गम्भीर रूप से घायल उसके साथी राजीव प्रधान को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता के घर मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अरिजीत शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बेटी भी है।

No comments:
Post a Comment