जमशेदपुर। बागुननगर सामुदायिक विकास भवन में आदिवासी मुंडा समाज केंद्र समिति द्वारा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । यह बैठक छायानगर के अध्यक्ष श्री दीपक मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में आदिवासी मुंडा समाज केंद्र समिति के अध्यक्ष नंदलाल पातर, उपाध्यक्ष श्री कृष्णा सांडिल, कोषाध्यक्ष विकास मुंडा, महिला समिति के महासचिव श्रीमती द्रोपति मुंडा, सरस्वती सामंत, हराधन पातर ,बागुन पातर ,अमरदीप सामंत, संतोष सामंत (सोनारी )देवराज मुंडा, मानगो के शाखा अध्यक्ष लखन सांडिल ,मनोज, पिंटू, चुनाव संचालन समिति के बुधराम नाग , रामनारायण मुंडा, शकुंतला सांडिल, पार्वती मुंडा ,मंजू मुंडा, महिला समिति सोनारी शाखा के पदाधिकारी गण , सीतारामडेरा से रवि सामंत ,जमशेदपुर के विभिन्न शाखा समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम महिला समिति के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें केंद्र समिति और सभी शाखा समिति अपना सहयोग प्रदान करेगी । इस कार्यक्रम में हमारे आदिवासी मुंडा समाज के जितने भी बच्चे ने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर पास किया है सभी को सम्मानित किया जाएगा ।
इस नेक कार्य के लिए हमारे चुनाव संचालन समिति के सक्रिय सदस्य रहे श्री बुधराम नाग जी ने आगे बढ़कर अपनी ओर से 1000rs राशि देना घोषणा भी की । इसके लिए मैं आदिवासी मुंडा समाज की ओर से उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं । इस बैठक में बारिश के कारण और भी कई सदस्य नहीं आ पाए जिन्होंने फोन के माध्यम जानकारी दी।
इस बैठक में जाति प्रमाण पत्र के लिए 21 जुलाई को जमशेदपुर अंचल अधिकारी और मानगो अंचल अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। सभी से मिलने के पश्चात केंद्र समिति द्वारा जाति प्रमाण से संबंधित सारी जानकारी सभी शाखा को उपलब्ध करा दी जाएगी और जाति प्रमाण पत्र बनाने में आदिवासी मुंडा समाज केंद्रीय समिति आप सभी का पूरा सहयोग करेगी ।

No comments:
Post a Comment