गुवा । बुधवार को हिरजीहाटिंग कारोंकुंज आंगनबाड़ी केंद्र की साहिया चुनाव को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी व पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो तथा हाटगमहरिया से आए चुनावकर्ता शिव हेस्सा की अध्यक्षता में की गई।
इस दौरान साहिया चयन के लिए 5 प्रत्याशियों जिसमें एससी एसटी के रजनी लकड़ा, ज्योत्सना बारु तथा सुनैना लागुरी वहीं ओबीसी के आरती गोप एवं प्रमिला पात्रों ने अपना नामांकन भरा। पांचों पत्याशियों से लिखित परीक्षा ली गई। पांचो प्रत्याशियों से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जिसमें पांचो प्रत्याशियों ने दो ही प्रश्न का उत्तर दे पाए।
इसके बाद उपस्थित लोगों ने लिखित परीक्षा का विरोध किया और कहा कि एससी एसटी व विधवा को साहिया चयन में प्राथमिकता दी जाए। जिसको लेकर ग्राम सभा में विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने के कारण मुखिया चांदमनी लागुरी व पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो ने साहिया चयन को रद्द कर दिया गया। इस दौरान इस मौके पर गीता बहादुर, ममता केसरी, नेलानी टोप्पो, शेख हयूल, शांति कंडिर, चुमनू टोप्पो सहित हिरजीहॉटिंग के ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment