मुहर्रम कमिटि नोवामुंडी के अध्यक्ष मोहमद युसुफ के नेतृत्व मे मुहर्रम पर्व को बिधि व्यवस्था को शांतिपुर्ण सपन्न कराया।अखाड़ा मे शामिल खिलाड़ियो ने कई करतब दिखाया। खिलाड़ियो मे आजाद खान उर्फ जुम्नन,मो.भोलु,मो.गुड्डु,मो राजा,मो.अमान,मो.रिजवान,मो.उसमान आदि अखाड़ा समिति के मो.सलिम,मो.इमरान,मो.रजब,मो.अली,मो.सद्दाम,मो.ख्वाजा खान आदि उपस्थित थे।
अखाड़ा के जुलुस को करबला ऐ मैदान जाने के दौरान जगह जगह शरबत एवं नाश्ता का लंगर बितरण कराया गया। जिसमे टी.खान,कुतुबुद्दीन खान,रसीद खान,ख्वाजा खान आदि ने किया।
No comments:
Post a Comment